Header Ads

Header ADS

बिहार चुनाव के बाद कांग्रेस ने समीक्षा बैठक की


पटना। 

बिहार चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने समीक्षा बैठक की, जिसमें हार के कारणों पर मंथन और आगे की चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को कांग्रेस के खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार राहुल गांधी को ठहराया। बिहार चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस की समीक्षा बैठक पर जेडीयू प्रवक्ता ने शायराना अंदाज में तंज कसा। उन्होंने कहा कि 'अब पछताए क्या होत, जब चिड़िया चुग गई खेत।' कांग्रेस के लिए मुश्किल भरे दिन शुरू हो गए हैं। राहुल गांधी जैसे-जैसे कांग्रेस के अंदर मजबूत होते गए, कांग्रेस कमजोर होती चली गई।

बिहार में कांग्रेस के लिए जिस तरीके का आंतरिक संकट गहराया है, उसके बाद अनेक लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। इसके बावजूद विरोध के स्वर नहीं थम रहे हैं। राहुल गांधी के लिए यह अग्निपरीक्षा है। बहुत ही मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने के लिए राहुल गांधी को तैयार रहना चाहिए। राजीव रंजन ने एसआईआर के पीछे का असली मकसद एनआरसी लागू करने वाले ममता बनर्जी के बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी को पता है कि बंगाल में उनका जनाधार खत्म हो गया है। लोग किसी भी हालत में पश्चिम बंगाल के अंदर ममता बनर्जी को नहीं चाहते हैं। 'इंडिया' ब्लॉक में शामिल दल जिन राज्यों में हारने की स्थिति में होते हैं, वह एसआईआर पर ठीकरा फोड़ने का काम शुरू कर देता है। ममता बनर्जी भी इससे अपवाद नहीं हैं। वह लगातार अपवाद के चलते इसे जारी रख रही हैं, लेकिन इससे कुछ बदलने वाला नहीं है। लोग टीएमसी के नेताओं, पुलिस और अपराधियों के संगठित त्रिकोण के खिलाफ मन बना चुके हैं। वे इस बार टीएमसी की वापसी के खिलाफ मतदान करेंगे।\

No comments

Powered by Blogger.