सीएस के कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षक को समन्वय से काम करने के निर्देश
भोपाल।
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सभी कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षक से कहा है कि आमजन से जुड़े मामलों में सर्वोच्च प्राथमिकता और समन्वय से कार्य करें जिससे शासन की कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पात्र परिवारों तक पहुंचे। मुख्य सचिव श्री जैन ने शुक्रवार को मंत्रालय में वी.सी से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गत माह संपन्न हुई कलेक्टर्स कांफ्रेंस के बिदुंओं पर हुई कार्यवाही के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की। विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सेक्रेटरी ने विभागीय प्रेजेंटेशन दिये।
मुख्य सचिव जैन ने स्वास्थ्य और महिला बाल विकास की हितग्राही मूलक योजनाओं के अमल की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कलेक्टर्स जिला स्वास्थ्य और पोषण समितियों की हर माह बैठक करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय सहित अन्य शासकीय अस्पतालों का निरीक्षण कर रोगी कल्याण सुविधाओं को सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव जैन विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लक्ष्यों को पूर्ण करने के साथ मातृ और शिशु मृत्यु दर में और भी कमी लाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सिकल सेल और क्षय रोग उन्मूलन में और बेहतर काम करने के लिए कहा।
.jpg)
No comments