Header Ads

Header ADS

एनडीए सरकार जेपी के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध : सम्राट चौधरी

 


लालू प्रसाद ने सम्पूर्ण क्रांति के आदर्शों से किया विश्वासघात

पटना। 

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सम्पूर्ण क्रांति दिवस ( 5 जून ) पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए  कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार जेपी के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। 
 चौधरी ने जेपी आंदोलन के सेनानियों को उनके योगदान के लिए बधाई  दी और कहा कि कई क्षेत्रों में आज भी वे चुनौतियां हैं, जो 50 साल पहले थीं। एनडीए के सभी दल उन चुनौतियों के विरुद्ध संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमें उनकी भी पहचान करनी होगी, जिन्होंने जेपी का नाम लेकर राजनीति की, लेकिन सम्पूर्ण क्रांति के आदर्शों को भ्रष्टाचार में डुबो दिया। चौधरी ने कहा कि  जेपी ने गरीब-पिछड़ा समाज से आने वाले युवा लालू प्रसाद पर भरोसा किया था , लेकिन वही बाद में पिछड़ा-विरोधी कांग्रेस की गोद में बैठ गए। जेपी ने कांग्रेस शासन में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन का नेतृत्व किया , जबकि उसी आंदोलन से निकले लालू प्रसाद ने सत्ता मिलने पर भ्रष्टाचार का कोई मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण क्रांति दिवस जेपी के आदर्शों को याद कर उनके प्रति स्वयं को पुन: समर्पित करने की  प्रेरणा देता है। 

No comments

Powered by Blogger.