बेंगलुरु भगदड़ हादसा : CM, डिप्टी सीएम और क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज
बेंगलुरु
आईपीएल 2025 में पहली बार खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत का जश्न बुधवार को दर्दनाक हादसे में बदल गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर खिलाड़ियों के स्वागत के लिए जमा हुई भारी भीड़ में मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए।
घटना के बाद सामाजिक कार्यकर्ता ने कब्बन पार्क थाने में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार और क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इन पर भारी लापरवाही का आरोप लगाते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 106 के तहत केस दर्ज करने की मांग की है।
पुलिस कमिश्नर सहित कई पुलिस अधिकारी सस्पेंड
भगदड़ मामले में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने पुलिस अधिकारियों पर गाज गिराई है. बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर सहित कई पुलिस अधिकारी सस्पेंड कर दिए. इस मामले में कर्नाटक सरकार ने सीआईडी जांच के आदेश भी दे दिए है. इस मामले में हाई कोर्ट ने भी संज्ञान लेते हुए सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
No comments