पाकिस्तानी महिला से गुपचुप तरीके से शादी की, सीआरपीएफ कांस्टेबल बर्खास्त
नई दिल्ली
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक बेहद गंभीर मामले में सख्त कदम उठाते हुए 41वीं बटालियन के कांस्टेबल (सीटी/जीडी) मुनीर अहमद को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने एक पाकिस्तानी महिला से गुपचुप तरीके से शादी की और उसकी वीजा समाप्त होने के बावजूद उसे भारत में छिपाकर रखा। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि अहमद ने यह पूरी जानकारी विभाग से छुपाई और सुरक्षा मानकों का खुला उल्लंघन किया। मुनीर अहमद ने पिछले साल 24 मई को वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तान की मेनल खान से निकाह किया था। हालांकि, उन्होंने इस निकाह की सूचना न तो विभाग को दी और न ही पत्नी के भारत में रहने की वैधता को लेकर किसी तरह की जानकारी साझा की।मामला उस समय सामने आया जब 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का निर्देश दिया। इसी आदेश के तहत मेनल खान को 29 अप्रैल तक देश से वापस भेजा जाना था।
No comments