Header Ads

Header ADS

रायसेन में लव जिहाद, महिला सब इंस्पेक्टर से मुस्लिम युवक ने धोखे से शादी की

 


रायसेन

रायसेन जिले के मंडीदीप थाने में लव जिहाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला सब इंस्पेक्टर ने मुस्लिम युवक के खिलाफ धोखे से शादी करने और पहचान छिपाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। युवक ने अपना नाम 'अमन' बताकर शादी की, लेकिन बाद में उसकी असल पहचान 'इश्तिहाक अहमद' के रूप में सामने आई। दोनों की मुलाकात वर्ष 2018 में भोपाल में हुई थी, जब महिला आरक्षक पद पर कार्यरत थी और सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रही थी। उस दौरान आरोपी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में एक कैफे चलाता था और खुद को 'अमन' बताता था। नजदीकियां बढ़ने के बाद 2019 में दोनों ने विवाह कर लिया और एक बेटा भी है।

No comments

Powered by Blogger.