Header Ads

Header ADS

शिवपुरी में कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो मासूम बच्चियों सहित चार की मौत

 


शिवपुरी 

शिवपुरी जिले में रन्नौद थाना क्षेत्र के माढा गणेशखेड़ा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दो मासूम बच्चियों सहित चार की दर्दनाक मौत हो गई। हमले में किशन लाल पुत्र नाथू राम आदिवासी (57), बंटी पुत्र किशन लाल आदिवासी (27), पूनम (4), सलोनी पुत्री सियांनंद आदिवासी (3) की मौत हो गई। सभी मृतक खोराना रहने वाले है। सभी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जानकारी लगते ही रन्नौद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

No comments

Powered by Blogger.