पेड़ों और बिजली के खंभों से रहे दूर , पटना मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट
पटना।
बिहार के सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी 5 मई से 6 मई तक के लिए जारी हुआ है. अलर्ट में बताया गया है कि 5 और 6 मई को कई जिलों में तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है.मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तर और पूर्व बिहार के जिलों में मौसम का हाल ज्यादा खराब रह सकता है. मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय और मुंगेर जिला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 50–60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी, बिजली चमकने और भारी वर्षा की आशंका जताई गई है.
पटना, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, नवादा, शेखपुरा, जमुई, अरवल और रोहतास जैसे जिलों को येलो अलर्ट जारी हुआ है. इन जिलों में भी मौसम अस्थिर रहेगा और हवाएं 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.विज्ञान केंद्र ने कहा है कि इस 5 और 6 मई को वज्रपात, तेज आंधी और बारिश के चलते जान-माल को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे मौसम में किसान विशेष सतर्कता बरतें. वज्रपात के समय खुले में न रहें. पेड़ों के नीचे या बिजली के खंभों से दूर रहें.
No comments