Header Ads

Header ADS

पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ जवान गलती से पहुंचा पाकिस्तान, पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ा

 


चंडीगढ़। 

पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर मौजूद बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) का एक जवान गलती से वह जीरो लाइन पार कर गया। बीएसएफ के इस जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया। जवान उस जगह पर किसानों पर नजर रख रहा था, जहां वे फसल काट रहे थे। जीरो लाइन बॉर्डर का वह हिस्सा होता है, जहां दोनों देशों की सीमाएं मिलती हैं। इस जगह पर किसानों को खेती करने के लिए स्पेशल परमिशन मिलती है। जब किसान फसल बोते या काटते हैं, तो BSF के जवान उनकी सुरक्षा के लिए साथ रहते हैं। इन्हें किसान गार्ड भी कहते हैं।
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल काफी तनावपूर्ण है। भारत ने पाकिस्तान पर कुछ पाबंदियां भी लगा दी हैं। इसी बीच बीएसएफ जवान गलती से बॉर्डर पार करके पाकिस्तान की सीमा में चले जाने की घटना से सरकार चिंतित है। गया। बीएसएफ ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन फ्लैग मीटिंग अभी भी जारी है। उम्मीद है कि जल्द ही कोई हल निकलेगा और जवान वापस आ जाएगा।

No comments

Powered by Blogger.