Header Ads

Header ADS

लव जिहाद : गिरोह बनाकर हिंदू लड़कियों को प्रेम में फंसाकर दुष्कर्म किया


 भोपाल।

राजधानी के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में एक विशेष समुदाय के छात्र गिरोह बनाकर छात्राओं का यौन शोषण कर रहे थे। आरोपी छात्र, छात्रा से दोस्ती कर प्यार के जाल में फंसाते थे। उनका रेप कर वीडियो बना लेते थे। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह उनकी सहेलियों से दोस्ती कराने का दबाव डालते थे। इसके बाद उनकी सहेलियों की भी अस्मत लूट रहे थे। इस तरह आरोपियों ने कई छात्राओं का यौन शोषण किया। पुलिस के पास फिलहाल 4 पीड़िताएं सामने आई हैं। कुछ पीड़िताओं समाज में बदनामी के डर से सामने नहीं आई हैं। इस मामले में पुलिस कमिश्ररेट के थाना बागसेवनिया, जहांगीराबाद और अशोका गार्डन में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस कमिश्रर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया पी

डि़ताओं की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रेप, ब्लैकमेलिंग, लव जिहाद, आईटी एक्ट, पाक्सो एक्ट, धमकी का मामला दर्ज कर दो की गिरफ्तारी की गई है।

थाना पुलिस मामले को दबाने में लगी रही, चोरी छिपे एफआईआर दर्ज

इस पूरे मामले को थाना पुलिस दबाने में लगी रही। चोरी छिपे इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई। गुरुवार को पुलिस कमिश्नर मिश्र ने मामले की जानकारी दी, लेकिन निचले स्तर के अधिकारी डीसीपी जोन-टू संजय अग्रवाल, एडिशनल डीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे इस गंभीर मामले पर पर्दा डाले रही। जानकारी के मुताबिक, इंजीनियरिंग कॉलेज में यह खेल वर्ष 2022  से चल रहा था। 

करीब दर्जन भर युवतियों का किया शोषण 

एक समुदाय विशेष के छात्रों ने गिरोह बनाकर छात्राओं की अस्मत लूटना शुरू की। योजना के मुताबिक, उन्होंने पहले छात्राओं से दोस्ती की। इसके बाद उन्हें प्यार के जाल में फांसा। उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसका अश्लील वीडियो बनाया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनकी अन्य सहेलियों से दोस्ती कराने ब्लैकमेल किया। उनकी सहेलियों से इस गिरोह के अन्य सदस्यों ने यही हरकत की। आरोपी और पीडि़ताएं सीनियर, जूनियर हैं। सूत्रों की मानें तो इस तरह आरोपियों ने करीब दर्जन भर युवतियों के साथ गलत काम कर उनका शोषण किया। आरोपियों में दो छात्र कलकत्ता के भी शामिल हैं। आरोपी और पीडि़ताएं कॉलेज के पूर्व छात्र-छात्राएं हैं। आरोपी, छात्र, छात्राओं का शोषण कर रहे थे। बताया गया है कि इस मामले की शिकायत शासन तक पहुंची थी। शासन स्तर पर इसे गंभीरता से लिया गया। पुलिस मुख्यालय की निगरानी में पूरे मामले की जांच की गई। आरोपी भाग न पाए इसलिए उनकी पहचान कर तलाश की। बागसेवनिया थाना के बाद जहांगीराबाद, अशोका गार्डन थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

 जांच के लिए एसीपी स्तर पर एसआईटी गठित

मामले की जांच के लिए एसीपी स्तर पर एसआईटी गठित की गई। एसीपी मिसरोद रजनीश कौल, एसीपी हबीबगंज निहित उपाध्याय और एसीपी जहांगीराबाद सुरिभ मीना को प्रभारी बनाया गया। बागसेवनिया थाना पुलिस ने एक नाबालिग की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। पूरे मामले में पुलिस ने फरहान, और शाद नामक युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी जेल में हैं। फरहान कुछ दिन पहले 151 में जेल गया था। दोनों आरोपी इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्र हैं।

No comments

Powered by Blogger.