नरवाल की पत्नी को गले लगाकर खुद भावुक हुई सीएम रेखा गुप्ता
नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर बुधवार को दिल्ली पहुंचा। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री ने नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल को गले लगाकर सांत्वना दी, जिस दौरान वह खुद भी भावुक हो गईं। शहीद विनय नरवाल हाल ही में 16 अप्रैल को विवाह बंधन में बंधे थे और अपनी पत्नी के साथ हनीमून के लिए पहलगाम गए थे, जहां आतंकियों ने उन पर हमला किया।
पहलगाम हमले में नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हो गई थी। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचा। सीएम रेखा गुप्ता दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची और नरवाल को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान नेवी ऑफिसर का परिवार भी मौजूद था। इसी दौरान सीएम रेखा गुप्ता भावुक हो गईं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'यह देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें।
No comments