सीएम साय ने आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी की हत्या करने की कड़ी निंदा की
रायपुर।
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया को आतंकियों की ओर से गोली मारकर हत्या करने की कड़ी निंदा की है। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों का ये कायराना हरकत है। आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय है। मिरानिया के निधन पर शोक संवेदना जताते हुए कहा कि हमारी सरकार उनके परिजनों के साथ खड़ी है।
साय ने मृतक दिनेश की पत्नी नेहा से फोन पर बात कर ढांढस बंधाया। सीएम ने कहा, दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। अधिकारियों को हर संभव सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। दिवंगतों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि लोग चिंता न करें, इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा। हर हाल में बदला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह नृशंस और अमानवीय कृत्य अत्यंत निंदनीय है। आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है, और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
No comments