अल्टीमेटम : 48 घंटे में भारत छोड़े पाकिस्तानी , हुक्का पानी भी किया बंद
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार का एक्शन
नई दिल्ली।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार एक्शन में दिख रही है। पीएम मोदी सऊदी अरब का दौरा रद्द करके वापस दिल्ली लौटे और सीसीएस की अहम बैठक की। इस बैठक में सरकार ने आतंकवाद पर चोट देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले किए हैं। भारत ने सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है. पाकिस्तानी नागरिकों से कहा गया है कि 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ दें, इसके साथ ही अटारी बॉर्डर बंद करने का ऐलान किया गया है. अब पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा रियायत नहीं दी जाएगी. वहीं इसके साथ ही सेना को भी हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कई सख्त फैसले लिए.
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए गए। इन फैसलों से आतंकवाद के सरगनाओं के साथ पाकिस्तानी हुकूमत पर चोट लगना तय है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "इस आतंकवादी हमले की गंभीरता को समझते हुए, सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) ने ये पांच फैसले लिए हैं
तहव्वुर राणा जैसे लोगों की तलाश में लगा रहेगा भारतः विदेश सचिव
प्रेस कॉफ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "CCS ने समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और सभी बलों को उच्च सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया. संकल्प लिया गया कि इस हमले के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उनके प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. तहव्वुर राणा के हाल के प्रत्यर्पण की तरह, भारत उन लोगों की तलाश में निरंतर प्रयास करेगा जिन्होंने आतंकवादी कृत्यों को अंजाम दिया है या उन्हें संभव बनाने की साजिश रची है.
आतंकियों पर 20 लाख का इनाम, हिरासत में 1500 लोग
पहलगाम आतंकी हमले की में शामिल आतंकियों के बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख के इनाम की घोषणा की गई है. यह घोषणा अनंतनाग पुलिस ने की है. जम्मू-कश्मीर में करीब 1500 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है. आतंकियों के 3 स्केच सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किए थे, जिनकी तलाश के लिए इनाम घोषित किया गया है.
No comments