Header Ads

Header ADS

आतंकी हमले के बाद पंजाब में रेड अलर्ट , मुख्यमंत्री मान ने बुलाई हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग

 चंडीगढ़। 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब की अन्य राज्यों से लगती सीमाओं विशेषकर पठानकोट के इलाके में पुलिस ने विशेष चेकिंग और नाकाबंदी कर वाहनों और संदिग्धों की जांच कर रही है। पठानकोट और सरहदी जिलों में विशेष चेकिंग की गई। पंजाब पुलिस की ओर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर पुलिस थानों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग बुलाई। मीटिंग के बाद मान ने पहलगाम आतंकी हमले को बेहद निंदनीय बताया है। सीएम ने कहा कि चाहे जो भी धर्म हो ऐसी घटना को स्वीकार नहीं किया जा सकता। आतंक का कोई धर्म नहीं होता है। घटना को देखते हुए पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया गया है। मान ने कहा कि जम्मू कश्मीर में रुके पंजाबियों को वापिस लाने के लिए पुलिस लगातार एजेंसियों के संपर्क में है। 

No comments

Powered by Blogger.