Header Ads

Header ADS

नई ट्रांसफर पॉलिसी अगली कैबिनेट में, तबादले एक मई से 31 मई के बीच

 


भोपाल। 

मध्य प्रदेश में सरकार नई ट्रांसफर पॉलिसी अगली कैबिनेट में पेश करेगी। भोपाल में मंगलवार 22 अप्रैल को हुई कैबिनेट में ट्रांसफर पॉलिसी पर चर्चा में यह राय बनी कि नई ट्रांसफर पॉलिसी 1 मई से लागू होगी। यह प्रदेश में 31 मई तक प्रभावी रहेगी। प्रदेश में सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले एक मई से 31 मई के बीच किए जाएंगे। 31 मई के बाद से प्रदेश में तबादलों पर पाबंदी लग जाएगी और सिर्फ जरूरी तबादले ही सरकार की विधिवत मंजूरी से किए जा सकेंगे।   मंगलवार को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कैबिनेट की ब्रीफिंग के दौरान यह जानकारी दी।

कन्या विवाह/निकाह योजना के लिये संशोधनों को मंजूरी

बैठक में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये संशोधनों को मंजूरी दी गई। योजना अंतर्गत कन्या तथा कन्या के अभिभावक गरीबी रेखा के नीचे जीवन निर्वाह करते हों, साथ ही इनका बी.पी.एल. पोर्टल पर सत्यापन अनिवार्य होगा। कन्या विवाह तथा निकाह सम्मेलन के लिये संभागवार वार्षिक चक्रीय रूप से कैलेण्डर जारी कर सामुहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

No comments

Powered by Blogger.