Header Ads

Header ADS

सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित, शक्ति दुबे ने रैंक 1 हासिल किया


 नई दिल्ली। 


संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. यूपीएससी सिविल सर्विस में शक्ति दुबे ने रैंक 1 हासिल किया है. वहीं हर्षिता गोयल दूसरे और डोंगरे अर्चित पराग तीसरे स्थान पर हैं. वहीं इस साल सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कुल 1,009 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. इसमें जनरल कैटेगरी के 335, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 109, एससी कैटेगरी के 160 और एसटी कैटेगरी के 87 उम्मीदवार हैं. 

ग्वालियर की आयुषी बंसल की सातवीं रैंक

परीक्षा में मध्य प्रदेश के कई छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। ग्वालियर की आयुषी बंसल ने सातवीं रैंक प्राप्त कर सबको प्रभावित किया है। वहीं, ग्वालियर के माधव अग्रवाल को 16वीं , रीवा के रोमिल द्विवेदी को 27वीं और मंदसौर के ऋषभ चौधरी को 28वीं रैंक मिली है। भोपाल के क्षितिज शर्मा ने 58वीं और इंदौर के योगेश राजपूत ने 540वीं रैंक हासिल की है। अशोकनगर के आशीष रघुवंशी ने 202वीं रैंक पाई है। इसके अलावा भी मध्यप्रदेश के छात्रों का चयन यूपीएससी में हुआ है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी बधाई 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि संघ लोक आयोग के घोषित परिणामों में प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं का चयन गर्व का विषय है। यह परिणाम बताते हैं कि युवाओं ने शासकीय सेवा के माध्यम से राष्ट्र की सेवा करने का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चयनित युवाओं को बधाई दी है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कल सिविल सेवा दिवस मनाया गया। सिविल सेवकों की जन कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वर्तमान में अधिकारी वर्ग ने श्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करते हुए सार्थक भूमिका का निर्वहन किया है, जिसके कारण भारत की एक विशेष पहचान बनी है। 

No comments

Powered by Blogger.