Header Ads

Header ADS

खाद वितरण का टोकन मांगने पर नायब तहसीलदार ने युवती को मारा थप्पड़


 भोपाल। 

खाद वितरण का टोकन मांगने पर छतरपुर में नायब तहसीलदार नीतू सिंघई ने एक युवती को थप्पड़ मार दिया।मामले में कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को नोटिस थमा दिया है। उधर सिंघई ने युवती के आरोपों को निराधार बताया है। युवती का आरोप है कि उसने सिंघई से कहा कि वह दो महीने से खाद लेने आ रही हैं, लेकिन नहीं मिल रही। उसने टोकन मांगा। नीतू सिंघई ने कहा कि महिलाओं को टोकन नहीं मिलेंगे, केवल पुरुषों को मिलेंगे। दोबारा टोकन मांगा तो तहसीलदार ने थप्पड़ मार दिया। 

कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए, कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार नीतू सिंघई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि नायब तहसीलदार का यह कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरीत है, जो शासकीय सेवा के अनुरूप नहीं है। कलेक्टर ने नीतू सिंघई को आज ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया जाता है, तो उनके विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी। 

यह सुशासन नहीं, कुशासन की पराकाष्ठा है- उमंग सिंघार

मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यह सुशासन नहीं, कुशासन की पराकाष्ठा है. मध्य प्रदेश में किसान अगर खाद मांगें, तो प्रशासन थप्पड़ बरसाता है। 

No comments

Powered by Blogger.