सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में फसल चक्र पर चर्चा , 2026 कृषि एवं किसान वर्ष
मुख्यमंत्री को अपेक्स बैंक की 4 करोड़ 27 लाख 4 हजार 190 रुपए अंश पूंजी का लाभांश चेक
भोपाल। सूर्यप्रभात
बुधवार को मंत्रालय में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में किसानों को फसल के सही दाम दिलवाने और फसल चक्र के अनुसार उन्हें सुविधाएं देने के साथ ही कृषि विपणन सहकारी समितियां को मजबूत बनाने बनाने पर विशेष ध्यान देने पर चर्चा की गई। सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्ष 2026 को कृषि एवं किसान वर्ष के रूप में मनाए जाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग भी उपस्थित थे।बैठक में आगामी 3 वर्ष की कार्य योजना पर भी विचार विमर्श हुआ। इस दौरान मंत्री सारंग ने मुख्यमंत्री को अपेक्स बैंक की 4 करोड़ 27 लाख 4 हजार 190 रुपए अंश पूंजी का लाभांश चेक भेंट किया। इस दौरान बैंक के प्रबंध संचालक मनोज गुप्ता भी उपस्थित थे।
मंत्री सारंग बोले -डिफॉल्टर किसानों के लिए ला रहे योजना
मंत्री सारंग ने कहा कि जो किसान डिफाल्टर की श्रेणी में आये हैं, जिन्हें सहकारी बैंक से ऋण उपलब्ध नहीं हो पाता उन्हें डिफॉल्टर लिस्ट से निकालने के लिए ओटीएस की योजना चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सहकारी आंदोलन मजबूत हो, इसके लिए हमने सीपीपीपी कॉन्सेप्ट पर काम किया था , जिसकी सीएम यादव ने भी प्रशंसा की है। सारंग ने कहा कि पारदर्शिता और कंप्यूटरीकरण नीचे तक हो इस पर काम किया है, साथ ही ई पैक्स पर हम काम कर रहे हैं।
आगामी तीन वर्षों की कार्य योजना
-पैक्स के डिफॉल्टर किसानों को मुख्य धारा में लाया जाएगा।
-रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और नेशनल पैमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ग्राहकों को क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध कराना।
-समस्त जिला बैंकों में इंटरनेट बैंकिंग (व्यू फैसिलिटी) की सुविधा।
-सहकारी क्षेत्र में युवाओं और महिलाओं के कौशल विकास के लिए कौशल इको सिस्टम को विस्तार दिया जाएगा।

No comments