योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रदेश कैबिनेट की बैठक कल
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अध्यक्षता में प्रदेश कैबिनेट की बैठक मंगलवार को होगी. इस बैठक में करीब 20 प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखे जाएंगे. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह 11 बजे यह बैठक शुरू होगी.सीएम योगी की अध्यक्षता में 2 दिसंबर को होने वाली इस बैठक में औद्योगिक विकास, वित्त, पर्यटन, खेलकूद, स्टांप सहित अन्य विभाग के प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखे जाएंगे. इनमें प्रयागराज में उपनिबंधक कार्यालय के लिए जमीन संबंधी प्रस्ताव शामिल है. माना जा रहा है कि इस दौरान पंचायतों में आरक्षण के लिए समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है. इसी आयोग की देखरेख में वार्डों व सीटों का आरक्षण तय होगा.
सीएम योगी की इस बैठक में अवैध प्रवासियों को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव पेश किया जा सकता है. धान क्रय को लेकर सरकार महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती है. प्रशासनिक सुधार को लेकर प्रस्ताव पेश किया जा सकता है. इसके साथ महिलाओं युवाओं को लेकर भी प्रस्ताव पेश किए जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान विधानसभा शीत कालीन सत्र को लेकर कैबिनेट बैठक पर भी चर्चा होगी.
.jpg)
No comments