6 दिसंबर को’ ‘बाबरी ’ जैसी मस्जिद की रखेंगे नींव, रोका तो NH-34 पर करेंगे नियंत्रण
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के बागी विधायक हुमायूं कबीर की प्रशासन को खुली चुनौती
मुर्शिदाबाद
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बागी विधायक हुमायूं कबीर ने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए ऐलान किया है कि वह आगामी 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले में ‘बाबरी मस्जिद’ जैसी मस्जिद की नींव रखेंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उस दिन राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (NH-34) पर ‘मुस्लिमों का नियंत्रण’ होगा। कबीर के इस बयान ने राज्य में राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है, खासकर तब जब अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
बेलडांगा से विधायक कबीर ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में मुर्शिदाबाद जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अधिकारियों को ‘आरएसएस का एजेंट’ करार देते हुए कहा कि मेरे कार्यक्रम को रोकने की कोशिश ‘आग से खेलने’ जैसी होगी। कबीर ने तीखे तेवर दिखाते हुए पूछा, “मैंने एक साल पहले ही बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखने का ऐलान किया था। अब आपको दिक्कत क्यों हो रही है? क्या आप भाजपा के इशारे पर चल रहे हैं?” उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह शांति भंग नहीं करना चाहते, लेकिन अगर उनके शांतिपूर्ण कार्यक्रम में बाधा डाली गई, तो वह जवाब देने के लिए तैयार हैं और एनएच-34 उनके नियंत्रण में होगा।
.jpg)
No comments