छत्तीसगढ़ में भीषण मुठभेड़ में 5 नक्सली मरे , एक जवान शहीद
रायपुर .
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को पश्चिम बस्तर डिवीजन के जंगलों में हुई एक भीषण मुठभेड़ में जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है। इस ऑपरेशन के दौरान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड का एक जवान शहीद हो गया।
सुरक्षा बलों को पश्चिम बस्तर के जंगलों में माओवादियों की संदिग्ध गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और सीआरपीएफ की एलीट कोबरा बटालियन (CoBRA) की एक संयुक्त टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया।
जैसे ही जवानों की टीम घने जंगलों में पहुंची, वहां घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी चलती रही।गोलीबारी थमने के बाद जब इलाके की सर्चिंग की गई, तो वहां से 5 नक्सलियों के शव बरामद हुए। मुठभेड़ में घायल हुए जवान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
.jpg)
No comments