हरियाणा के गुरुग्राम में खुला टेस्ला का पहला शोरूम, सीएम नायब सैनी ने किया उद्घाटन
गुरुग्राम
हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सेक्टर 48 में टेस्ला का पहला शोरूम खुल गया है। सीएम नायब सैनी ने इस शोरूम का उद्घाटन किया। सीएम नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में टेस्ला सेंटर के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर को राज्य के लिए ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि टेस्ला जैसी विश्व-विख्यात कंपनी का हरियाणा में पहला केंद्र खुलना गौरव का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे न केवल हरियाणा के औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी, बल्कि साइबर सिटी गुरुग्राम भी विकास की नई मंज़िल तय करेगा।
सीएम सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा आज देश और विदेश के निवेशकों का पसंदीदा गंतव्य बन चुका है। वैश्विक कंपनियों की दिलचस्पी यह साबित करती है कि राज्य की औद्योगिक नीति, बुनियादी ढांचा और निवेश माहौल लगातार मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा, “टेस्ला का हरियाणा में आना इस बात का सबूत है कि राज्य तेजी से तकनीक और नवाचार के केंद्र के रूप में उभर रहा है। हम टेस्ला कंपनी का हार्दिक स्वागत करते हैं।
.jpg)
No comments