Header Ads

Header ADS

तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट 19 से 21 दिसंबर तक

 


भोपाल। 

राजधानी भोपाल में 19 से 21 दिसंबर तक तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट 2025 का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा। एमपी आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष सर्विस मीट को अधिक भव्य, सहभागिता-आधारित और परिवार-हितैषी बनाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजन के सुचारु संचालन के लिए विभिन्न समितियां बनाई गई हैं और जिम्मेदारियां पदाधिकारियों को सौंप दी गई हैं।

कार्यक्रम में कलेक्टर, संभागायुक्त, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम आयुक्त, एसडीएम, अपर कलेक्टर और सहायक कलेक्टर सहित फील्ड में पदस्थ लगभग सभी IAS अधिकारी अपने परिवार के साथ शामिल होंगे। तीन दिनों तक अधिकारी औपचारिक दायित्वों से अलग हल्के माहौल में आपसी संवाद और सहभागिता का आनंद लेंगे।

No comments

Powered by Blogger.