सीएम यादव ने की घोषणा , शिक्षकों को मिलेगा चौथे वेतनमान का लाभ
भोपाल।
शिक्षक दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के शिक्षकों को एक ऐतिहासिक तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि राज्य के 1.50 लाख शिक्षकों को चौथे वेतनमान का लाभ मिलेगा। यह कदम शिक्षकों के सम्मान और उनके योगदान को सैल्यूट करते हुए उठाया गया है। शैक्षणिक संवर्ग के सहायक शिक्षक, उच्च शिक्षक, नवीन शैक्षणिक संवर्ग के प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षकों को चतुर्थ क्रमोन्नति वेतनमान दिया जाएगा, जिससे हमारे 1.5 लाख शिक्षक लाभान्वित होंगे।
No comments