Header Ads

Header ADS

मध्यप्रदेश के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, सीएम ने दी बधाई

 


भोपाल। 

मध्यप्रदेश के आगर मालवा के शिक्षक भेरूलाल ओसारा, दमोह की शिक्षिका शीला पटेल, शासकीय संभागीय आईटीआई, गोविंदपुरा भोपाल के प्रशिक्षण अधिकारी राजेंद्र मालवीय और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, भोपाल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. चंदन शाही को 'राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2025' से सम्मानित किया गया। शिक्षकों को यह सम्मान नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा प्रदान किया गया है। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सम्मानित शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को प्राप्त ये उपलब्धियां न केवल विद्यार्थियों के भविष्य को आलोकित कर रही हैं, बल्कि शिक्षा प्रणाली में नवाचार और उत्कृष्टता का नया अध्याय भी रच रही हैं। आप सभी के अथक परिश्रम से पढ़ाई एवं सीखने की प्रक्रिया अधिक सहज, व्यावहारिक बनी है। सभी शिक्षकों का सृजनात्मक योगदान संपूर्ण देशवासियों के लिए प्रेरणापुंज है। 

No comments

Powered by Blogger.