Header Ads

Header ADS

इंदौर के लिए किसी से भी भिड़ सकता हूं ,चाहे वह मंत्री हो या मुख्यमंत्री


 इंदौर

प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को इंदौर के प्रति अपने गहरे लगाव और समर्पण को दोहराया. उन्होंने कहा कि अगर ज़रूरत पड़े तो वे इंदौर के लिए किसी से भी भिड़ सकते हैं, चाहे वह मुख्यमंत्री हों या कोई बड़ा मंत्री. उन्होंने ने यह बातें राऊ विधानसभा क्षेत्र में आठ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कहीं.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा, ''इंदौर ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मेरी पहचान आज जो कुछ भी है, वह यहां के लोगों के प्रेम और आशीर्वाद से ही है, इसलिए इंदौर के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं. मुझे किसी से भी झगड़ने में तकलीफ नहीं होती, चाहे वह कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो.

No comments

Powered by Blogger.