रेप केस में पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के पोते को उम्रकैद
बेंगलुरु
देश को झकझोर देने वाले हासन यौन शोषण कांड में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु की विशेष अदालत ने बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह ऐतिहासिक फैसला निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने सुनाया है।
अदालत ने रेवन्ना को एक ही महिला से बार-बार बलात्कार के तहत दोषी पाते हुए यह कठोर सजा दी। उम्रकैद के साथ ही दोषी पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। अदालत ने पीड़िता को 7 लाख रुपए का मुआवजा देने का भी आदेश दिया है। जब अदालत ने सजा पर कुछ कहने के लिए कहा, तो प्रज्वल रेवन्ना ने भावुक होकर अपना पक्ष रखा।
No comments