गयाजी में किसान कल्याण संवाद का आयोजन, उप मुख्यमंत्री ने किया किसानों से सीधा संवाद
पटना
आज गयाजी में आयोजित किसान कल्याण संवाद सह युवा किसान सम्मान समारोह में माननीय उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किसानों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करते हुए उन्हें कृषि की नवीन योजनाओं और सरकार की प्राथमिकताओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों, महिला स्वंय सहायता समूहों, युवा कृषकों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सहकारिता मंत्री डॉo प्रेम कुमार द्वारा माननीय उप मुख्यमंत्री के पारंपरिक स्वागत से हुआ। इस अवसर पर बांके बाजार की महिला कृषकों द्वारा प्रस्तुत कृषि आधारित स्वागत गीत ने कार्यक्रम को सांस्कृतिक रंग दिया। इस गीत में जैविक खेती, मशरूम उत्पादन, पोषक अनाज और फूलों की खेती जैसे विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
उप मुख्यमंत्री ने किसानों से सीधा संवाद करते हुए बीज वितरण की पारदर्शिता, उर्वरक की उपलब्धता, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, कृषि यंत्रीकरण योजना तथा खेत-से-बाजार तक की सुविधा को लेकर फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को योजनाओं की जानकारी गाँव स्तर पर सहज और समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाए।
तकनीकी सत्र में कृषि वैज्ञानिक और विभागीय अधिकारियों द्वारा धान की सीधी बुआई, पोषक अनाज, स्वीट और बेबी कॉर्न की खेती, डिजिटल क्रॉप सर्वे, मिट्टी जांच का महत्व, बागवानी विकास की योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। टनकुप्पा में इक्रिसेट के सहयोग से पोषक अनाज के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में किसानों के हित में पोषक अनाज के बीज विकास के लिए किए जा रहे अनुसंधान के बारे में बताया गया। गुरारू प्रखंड के श्री रामानुज प्रसाद ने बताया कि कोरोना काल में पंजाब से लौटने के बाद उन्होंने लीज़ पर ज़मीन लेकर तिल की खेती शुरू की और अब वह आत्मनिर्भर जीवन की ओर अग्रसर हैं।
वहीं आदर्श महिला विकास समिति की श्रीमती द्रौपदी देवी ने बताया कि वे मशरूम, बेबी कॉर्न, स्वीट कॉर्न और किचन गार्डन के माध्यम से जैविक सब्जियों की खेती कर रही हैं। उन्होंने कहा कि घर की छत और आंगन में उगाई गई सब्जियाँ महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही हैं। उप मुख्यमंत्री ने इन नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि "ऐसे किसान बिहार की नई तस्वीर हैं। महिला कृषकों के योगदान को विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ सहयोग करेगा।
No comments