Header Ads

Header ADS

छत्तीसगढ़ के किसानों के खातों में 553.34 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर

 


रायपुर। 

छत्तीसगढ़ के 25.47 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में 553.34 करोड़ रुपये की राशि DBT के जरिए ट्रांसफर की गई है। यह रकम PM किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त के तहत दी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को 20 हजार 500 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लिया और प्रदेशवासियों को श्रावण मास की शुभकामनाएं दीं।


उन्होंने कहा कि मिलेट्स (श्री अन्न), कोदो-कुटकी-रागी जैसी पारंपरिक फसलों को बढ़ावा देकर किसानों को बेहतर दाम दिलाने की दिशा में राज्य सरकार काम कर रही है। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने भी किसानों को संबोधित किया। नेताम ने बताया कि 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' के तहत एक लाख से अधिक किसानों से सीधे संपर्क कर उन्हें तकनीकी जानकारी दी गई है।

No comments

Powered by Blogger.