Header Ads

Header ADS

ईको कार पर ट्राले के पलटने से दो परिवारों के नौ लोगों की मौत, दो गंभीर

 


झाबुआ 

झाबुआ जिले में मंगलवार देर रात एक भीषण हादसा हो गया। थांदला-झाबुआ मार्ग पर ईको कार पर ट्राले के पलटने से दो परिवारों के नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें चार बच्चे, तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। भीषण हादसे में एक महिला और एक बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  कार सवार सभी लोग झाबुआ के भावपुरा गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सजेली रेलवे फाटक, निर्माणाधीन पुल के पास उनकी ईको कार को एक ट्राले ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्राला कार पर पलट गया, जिससे कार उसके नीचे बुरी तरह दब गई। इससे कार में सवार कुल 11 लोगों में से नौ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। 
 
घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख व्यक्त किया है।उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए सहायता राशि का ऐलान किया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता राशि का ऐलान किया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने भी दर्दनाक हादसे में 9 लोगों के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए  घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। 

No comments

Powered by Blogger.