Header Ads

Header ADS

पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर मधुमक्खियों का धावा, एक थाना प्रभारी की मौत, आधा दर्जन घायल

 


उज्जैन। 

बुधवार दोपहर में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में उस समय भगदड़ मच गई। जब वहां लगे मधुमक्खी के छते के गिर जाने से मधुमक्खियां ने समूचे ट्रेनिंग सेंटर क्षेत्र को घेर लिया। और मधुमक्खियां ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर धावा बोल दिया। मधुमक्खियों के हमले में एक पुलिस निरीक्षक की मौत हो गई है, जबकि 6 पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हो गए । घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।  घटना  की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अफसर घायल पुलिस जवानों के हाल-चाल जानने और उनके उपचार व्यवस्था के लिए अस्पताल पहुंचे ।

  बुधवार की शाम को 4:00 के करीब यह घटना घटित हुई है। इस घटना में पवासा थाना प्रभारी राकेश कुमार धुर्वे काल का ग्रास बन गये। वहीं करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी मधुमक्खियों के हमले से गंभीर रूप से जख्मी हो गए।  पुलिस जांच कर यह पता लग रही है कि किसी ने मधुमक्खी के छते से छेड़छाड़ तो नहीं की थी। फिलहाल अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

No comments

Powered by Blogger.