बिहार में सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों के लिए खास खबर
पटना।
बिहार में सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों के लिए खास खबर है. अब अस्पतालों में उनको कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. वे डेढ़ लाख रुपये तक का इलाज कैशलेस करा सकेंगे. सोमवार को इसकी जानकारी दी गई.
इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना पीड़ितों का नकदी रहित उपचार स्कीम 2025 को अधिसूचित किया है, जिसके तहत नामित अस्पतालों में सात दिनों तक कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस योजना को बिहार में लागू कराने के लिए परिवहन विभाग के स्तर पर कार्रवाई की जा रही है.
परिवहन विभाग का कहना है कि सरकार सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की जान बचाने और उन्हें बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इस योजना के लागू होने से सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को समय पर उचित इलाज मिल सकेगा.
No comments