लालू का जन्मदिन सामाजिक सद्भावना दिवस' के रूप में मनाया जाएगा : राजद
पटना।
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के जन्मदिन 11 जून 2025 (बुधवार) को 'सामाजिक सद्भावना दिवस' के रूप में मनाया जाएगा । उक्त जानकारी देते हुए राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि इस उपलक्ष्य में बिहार के सभी गांवों , टोलों, कस्बों और जिलों में वंचितों, दलितों के बीच भोजन वितरण, बच्चों में पठन सामग्री का वितरण एवं वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। कई जगहों पर रक्तदान का आयोजन किया गया है। बिहार के अतिरिक्त झारखंड सहित दूसरे राज्यों में भी वहां के पार्टी ईकाइयों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पार्टी द्वारा 78 पौंड का केक काटा जाएगा और पार्टी कार्यालय में मिठाईयां बांटी जाएगी। राजद प्रवक्ता ने बताया कि लालू के जन्मदिन के पूर्व संध्या पर पार्टी कार्यालय को रंगीन बल्बों एवं रंगीन रोशनी से सजाया गया है।
No comments