Header Ads

Header ADS

एडिशनल एसपी की शहादत के बाद नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में कई आईपीएस की तैनाती


 रायपुर। 

सुकमा जिले में हाल ही में हुए नक्सली हमले में एडिशनल एसपी  आकाश राव गिरिपुंजे  की शहादत ने पूरे राज्य को झकझोर दिया। वे छत्तीसगढ़ स्टेट पुलिस सर्विस के अधिकारी थे और नक्सल ऑपरेशनों में अग्रणी भूमिका निभा रहे थे। इस घटना के 24 घंटे के भीतर ही राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में कई आईपीएस अधिकारियों की तैनाती कर दी है।

नए आदेश के अनुसार, बीजापुर और नारायणपुर  जिलों में दो-दो आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। वहीं कांकेर  सुकमा और दंतेवाड़ा ) में एक-एक अधिकारी को एएसपी ऑपरेशन की जिम्मेदारी दी गई है। केवल एक अधिकारी को छोड़कर सभी को बस्तर क्षेत्र में भेजा गया है। यह पहली बार है जब बस्तर में ऑपरेशन के लिए इतनी बड़ी संख्या में डायरेक्ट आईपीएस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। सरकार का मानना है कि इन अधिकारियों की युवा ऊर्जा और ताजगी नक्सल विरोधी अभियानों में तेजी लाएगी।

No comments

Powered by Blogger.