Header Ads

Header ADS

मोहन कैबिनेट: ट्रांसफर अब 17 जून तक, 20 घरों वाली बसाहट तक सड़क का होगा निर्माण

 


भोपाल। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई। इसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। कैबिनेट ने मध्य प्रदेश में अधिकारी-कर्मचारियों के ट्रांसफर की समयसीमा को 17 जून तक बढ़ा दिया है। वहीं, कैबिनेट ने मुख्यमंत्री मजरा टोला सड़क योजना को मंजूरी दी है। इसमें प्रदेश में 20 घरों वाली बसाहट तक सड़क का निर्माण होगा। इसका सबसे अधिक फायदा आदिवासी वर्ग को होगा। 


कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि वर्षा काल की पूर्व तैयारी के मद्देनजर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी मंत्रियों को निर्देशित किया है कि आगामी वर्षा ऋतु के लिए अपने-अपने क्षेत्रों और विभागों में आवश्यक तैयारियां पहले से सुनिश्चित करें। नगरीय निकायों को नाले एवं जल निकासी की सफाई तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों और जल स्रोतों के कैचमेंट एरिया की सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया है।

जिला विकास सलाहकार समिति" के गठन की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद द्वारा जिले के विकास योजना के लिए रोडमेप तैयार करने और जिले की दीर्घकालीन विकास योजनाएं बनाने के लिए सभी जिलों में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में "जिला विकास सलाहकार समिति" का गठन किये जाने का अनुमोदन दिया गया। समिति में मुख्यमंत्री की अध्यक्ष, जिले के प्रभारी मंत्री उपाध्यक्ष होंगे। सांसद, जिले के समस्त विधायक, जिला मुख्यालय के महापौर या नगरपालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिले के सभी जनपद अध्यक्ष के साथ उद्योग, व्यापार, प्रगतिशील किसान, समाज सेवी, चिकित्सा, विधि आदि क्षेत्रों के 20 प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। कलेक्टर समिति के सदस्य सचिव होंगे।

No comments

Powered by Blogger.