Header Ads

Header ADS

मैं दिल्ली में रहता हूं लेकिन मेरे कान हमेशा तमिलनाडु पर हैं- अमित शाह

 


नई दिल्ली/चेन्नई। 

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु के महत्वपूर्ण दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने जोरदार भाषण दिया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि’साल 2026 में यहां भाजपा-AIADMK गठबंधन की एनडीए सरकार बनेगी। मैं दिल्ली में रहता हूं लेकिन मेरे कान हमेशा तमिलनाडु पर रहते हैं। एमके स्टालिन कहते हैं कि अमित शाह डीएमके को नहीं हरा सकते। वे सही कह रहे हैं। मैं नहीं, बल्कि तमिलनाडु की जनता आपको हराएगी।’

ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह ने कहा पहलगाम में आतंकियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों की धर्म पूछकर हत्या कर दी थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया कर दिया। पीएम मोदी से पहले भी भारत पर कई आतंकी हमले हुए थे मगर कभी कोई जवाब नहीं दिया गया। हमारी वीर सेना ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर जाकर आतंकियों का हेडक्वार्टर जमींदोज कर दिया था।’ गृह मंत्री शाह ने कहा, ‘मैं तमिलनाडु सरकार से अपनी मांग दोहराना चाहता हूं कि जल्द ही मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई तमिल भाषा में शुरू की जाए। पीएम मोदी ने संसद में सेंगोल स्थापित करके तमिलनाडु का सम्मान किया। मुझे उम्मीद है कि एमके स्टालिन इस के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद पत्र लिखेंगे।’

भाजपा के शीर्ष नेता अगले साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करने और चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार करने के लिए मदुरै पहुंचे थे। दिन में अमित शाह ने मीनाक्षी मंदिर में प्रार्थना की और मंदिर के पुजारियों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। शाह के आगमन पर उनका मदुरै अधीनम के पुजारी श्री ला श्री हरिहर श्री ज्ञानसंबंद देसिका स्वामीगल ने स्वागत किया। पुजारी ने मंत्री को भगवा शॉल भेंट की और उन्हें आध्यात्मिक पुस्तकें दीं। बाद में मंदिर के पुजारियों ने उनका औपचारिक स्वागत किया। शाह ने नैनार नागेंद्रन और केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन और अन्य भाजपा नेताओं के साथ प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर में प्रार्थना की।

No comments

Powered by Blogger.