सोनम ने ही राजा की हत्या का षड्यंत्र रचा
राजा रघुवंशी की लापता पत्नी सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली, मर्डर केस में मेघालय पुलिस का दावा
सोनम ने गाजीपुर आकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया
राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर आकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने कहा कि इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें सोनम के अलावा पहला शख्स आकाश राजपूत (19) उत्तर प्रदेश के ललितपुर से है. दूसरा विशाल सिंह चौहान (22) और तीसरा राज सिंह कुशवाहा (21) मध्य प्रदेश के इंदौर से है. वही सागर जिले से आनंद कुर्मी (23) को भी गिरफ्तार किया गया है
सोनम का आत्मसमर्पण कई राज्यों की जांच के दबाव का नतीजा- पुलिस
उत्तर प्रदेश एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि सोनम ने खुद अपने परिजनों को फोन करके बताया कि वह बनारस गाजीपुर मुख्य मार्ग के पास स्थित काशी ढाबा पर है. यह जानकारी उसके परिजनों ने इंदौर पुलिस को दी. इंदौर पुलिस ने तुरंत यूपी पुलिस को सूचित किया, फिर गाजीपुर पुलिस ने उसे करीब साढ़े तीन बजे लोकेशन से बरामद कर लिया. मेडिकल जांच कराने के बाद वन स्टॉप सेंटर पर रखा गया है. मेघालय पुलिस और इंदौर पुलिस को सूचना दी गई है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
सोनम ने मेघालय से वापसी का टिकट बुक नहीं कराया- राजा की मां
इधर राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी का कहना है कि मेरा बेटा सोनम के कहने पर ही उसके साथ मेघालय घूमने गया था. वह इतनी जल्दी हनीमून पर नहीं जाना चाहता था. मेरे बेटे ने मुझे बताया था कि सोनम ने मेघालय की यात्रा का टिकट बुक करा लिया है. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने मुझे यह भी बताया था कि सोनम ने मेघालय से दोनों की वापसी का टिकट बुक नहीं कराया था
No comments