Header Ads

Header ADS

अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ते ही क्रेस हुआ विमान , 241 की मौत

 


गुजरात के पूर्व सीएम की भी मौत हॉस्टल में डॉक्टर्स भी हताहत 

अहमदाबाद 
गुरुवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 200 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है। 232 यात्रियों और 10 क्रू मेंबर्स को लेकर उड़ान भरने वाला यह विमान दोपहर 1:17 बजे लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही नीचे उतर गया और बीजे मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके परिणामस्वरूप  हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई है   विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई यात्री सवार थे। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया है।  

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद विमान दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापू, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी भी उनके साथ रहे।


एक चमत्कार भी , ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास हादसे में बचे 

अहमदाबाद पुलिस ने पुष्टि की है कि विमान में सवार 200 से ज़्यादा लोग इस हादसे में बच नहीं पाए। हालांकि, 40 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास इस भयानक हादसे में बच गए। अब तक, वे इस हादसे में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति हैं।  अस्पताल के सामान्य वार्ड में इलाज करा रहे 40 वर्षीय विश्वाश कुमार रमेश ने बताया कि वह इस भयानक हादसे में किसी तरह बच गए.विश्वाश ब्रिटेन के नागरिक हैं. कुछ दिनों के लिए भारत अपने परिवार से मिलने आए थे और अब अपने बड़े भाई अजय कुमार रमेश (45) के साथ वापस लंदन जा रहे थे. विश्वाश ने बताया “जब मैं होश में आया तो मेरे चारों ओर लाशें बिखरी पड़ी थीं. मैं डर गया था. किसी तरह खड़ा हुआ और भागने लगा. चारों ओर विमान के टुकड़े फैले थे. फिर किसी ने मुझे संभाला और एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल लाया.

टाटा समूह देगा एक करोड़ रुपये की राशि

टाटा समूह बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि देगा। अहमदाबाद से 242 लोगों को लेकर ब्रिटेन के लंदन जा रहा विमान बृहस्पतिवार दोपहर उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, “हम एयर इंडिया फ्लाइट 171 से जुड़ी दुखद घटना से बहुत दुखी हैं।” उन्होंने कहा, “इस समय हम जो दुख महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों और उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है


राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री ने जताया दुःख ,

हादसे के बाद राष्ट्रपति ने अपनी संवेदना जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर अत्यंत व्यथित हूं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे के बारे में जानकर मैं बहुत व्यथित हूँ। यह एक हृदय विदारक आपदा है। मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ प्रभावित लोगों के साथ हैं। इस अवर्णनीय दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना को हृदय विदारक बताया और कहा कि इससे हम स्तब्ध और दुखी हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे मंत्रियों और अन्य अधिकारियों के संपर्क में हैं। एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अहमदाबाद में हुई त्रासदी से हम स्तब्ध और दुखी हैं। यह हृदय विदारक है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

No comments

Powered by Blogger.