मेरे पास नाली, सीसी रोड, बाउंड्री वॉल और स्टाप डैम का पैसा मांगने मत आना- प्रहलाद पटेल
खंडवा
मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान की चर्चा है। सरपंचों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पास नाली, सीसी रोड, बाउंड्री वॉल और स्टाप डैम का पैसा मांगने मत आना। उन्होंने कहा कि राज्य में इतने स्टाप डैम बने हैं कि एमपी के प्रत्येक नदी नाले के 50 मीटर पर स्टॉप डैम बन जाना था। दरअसल, सोमवार को मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल खंडवा जिले में किशोर भवन में पंच-सरपंचों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पास नाली का पैसा मांगने मत आना। सीसी रोड का पैसा मांगने मत आना। बाउंड्री वॉल का पैसा मांगने मत आना। स्टाप डैम का पैसा मांगने भी मत आना।
No comments