Header Ads

Header ADS

मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी को सम्मानित करेंगे पीएम मोदी

 


भोपाल / नई दिल्ली। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली में आयोजित 17वें सिविल सेवा दिवस समारोह में मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी डॉ. राहुल हरिदास फटिंग को "प्रधानमंत्री उत्कृष्टता सम्मान-2023" से सम्मानित करेंगे। डॉ. फटिंग को यह पुरस्कार बड़वानी जिले में उनके कार्यकाल के दौरान किए गए नवाचारों और समग्र विकास में योगदान के लिए दिया जा रहा है। जनवरी 2023 से जनवरी 2024 तक बड़वानी के कलेक्टर रहे डॉ. फटिंग ने कई जनोपयोगी पहलों को अमल में लाया। इनमें "वारलू कमांडो", "मिशन नींव", "पहुंच अभियान", "मिशन ई-गुरु", "स्नेह सरोकार" और विश्वस्तरीय रक्तदान शिविर जैसी योजनाएं शामिल हैं, जिनका प्रभाव जिले के विकास पर स्पष्ट रूप से देखा गया।

बड़वानी जिला आदिवासी बहुल और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाला क्षेत्र है। यहां 2700 से अधिक दूरस्थ फलिए और 100 से ज्यादा ऐसे गांव हैं जहां मोबाइल नेटवर्क की सुविधा नहीं है। इन परिस्थितियों में योजनाओं के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना बड़ी चुनौती थी। डॉ. फटिंग ने इन चुनौतियों के बावजूद योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए रणनीतिक प्रयास किए।

प्रधानमंत्री उत्कृष्टता सम्मान के तहत एक ट्रॉफी, एक सम्मान-पत्र (स्क्रॉल) और 20 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यह राशि लोकहित से जुड़ी नई परियोजनाओं, कार्यक्रमों या संसाधनों की पूर्ति हेतु उपयोग में लाई जा सकती है। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना लोक प्रशासन के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाई जाती है। इसका मकसद है सिविल सेवकों द्वारा किए गए रचनात्मक और प्रभावशाली कार्यों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान देना।

No comments

Powered by Blogger.