Header Ads

Header ADS

प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों को केन्द्र के समान ही 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता


 भोपाल। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों को एक जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत और एक जनवरी 2025 से 2 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों को केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के समान ही 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। महंगाई भत्ते में वृद्धि के फलस्वरुप एरियर राशि का भुगतान 5 समान किस्तों में जून 2025 से अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह घोषणा मध्यप्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ भोपाल के नार्मदीय भवन में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में की।

 प्रमोशन पर भी जल्द फैसला
सीएम मोहन यादव ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की प्रमोशन की मांग 2016 से लंबित है और सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि सभी वर्गों के प्रमोशन जल्द से जल्द शुरू किए जाएं। इसके लिए सरकार ने एक मंत्रिमंडलीय समिति भी बनाई है, जो बीच का रास्ता निकालने के लिए लगातार चर्चा कर रही है।

No comments

Powered by Blogger.