बिहार राजभवन का नाम अब 'बिहार लोक भवन', अधिसूचना जारी
पटना।
केंद्र सरकार के निर्देश पर राजभवन और राजनिवास के नाम बदले जा रहे हैं. अब बिहार के राजभवन का नाम भी बदल गया है. आधिकारिक रूप से अब यह 'बिहार लोक भवन' के नाम में जाना जाएगा. बिहार के राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू के हस्ताक्षर से एक दिसंबर को अधिसूचना जारी हुई है. ऐसे में आधिकारिक तौर पर बिहार के राजभवन को हर जगह 'बिहार लोक भवन' के तौर पर प्रयोग में लाया जाएगा
केंद्र सरकार के आदेश के बाद वेबसाइट से लेकर एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर भी नए नाम को अपडेट कर दिया गया है. एक्स के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट पर नया नाम 'बिहार लोक भवन' कर दिया गया है. इतना ही नहीं बल्कि राज भवन के नेम प्लेट, साइन बोर्ड और अन्य आधिकारिक बोर्डों को बदलकर 'लोक भवन' लिखा जा रहा है.
बता दें कि यह निर्णय केंद्र सरकार के उस व्यापक आदेश का हिस्सा है, जिसमें राज्यों के राजभवन और केंद्र शासित प्रदेशों के राज निवास के नाम क्रमशः 'लोक भवन' और 'लोक निवास' करने का निर्देश दिया गया था. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 25 नवंबर 2025 को आदेश जारी किया गया था. ऐसा करने के पीछे सरकार की मंशा शासन व्यवस्था को और अधिक जनोन्मुखी तथा लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप बनाना है
.jpg)
No comments