Header Ads

Header ADS

प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों को एक-एक कर पूरा किया जा रहा है- साय

 


रायपुर। 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम सुहेला में आयोजित कार्यक्रम में 195.26 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 1073 हितग्राहियों को आवास की चाबी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 3000 महिलाओं को गैस कनेक्शन, स्वामित्व योजना के अंतर्गत 5000 किसानों को अधिकार अभिलेख और अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री व चेक वितरित किए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य हर घर तक पक्का मकान, शौचालय, स्वच्छ पेयजल और प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ पहुँचाना है। इन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार वचनबद्ध होकर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों को एक-एक कर पूरा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी हो रही है। तेंदूपत्ता संग्रहण दर बढ़ाकर प्रति मानक बोरा 5,500 रुपये कर दी गई है। इसके साथ दो वर्ष का बकाया बोनस भी किसानों को प्रदान किया जा चुका है। महतारी वंदन और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ बड़ी संख्या में महिलाओं को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत अधिक से अधिक लोग सोलर पैनल लगाकर मुफ्त बिजली का लाभ उठाएँ।

No comments

Powered by Blogger.