Header Ads

Header ADS

नीतीश विधानसभा में सदन के नेता, तेजस्वी बने नेता प्रतिपक्ष

 


पटना

बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार को सदन का नेता घोषित किया गया है। वहीं तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया गया है। बिहार में 18वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू हुआ है। इस मौके पर सभी विधायकों ने शपथ ली और विधानसभा अध्यक्ष को भी चुना था। मंगलवार को बीजेपी के सीनियर नेता प्रेम कुमार को सर्वसम्मति के साथ विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया था।

गौरतलब है कि हालही में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में NDA को प्रचंड बहुमत मिला और महागठबंधन को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव में NDA को 202 सीटें मिलीं और महागठबंधन को 35 सीटें मिलीं थीं। 


No comments

Powered by Blogger.