Header Ads

Header ADS

मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठा किसानो का मुद्दा

 


भोपाल। सूर्यप्रभात 

मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में किसानो का मुद्दा उठा। कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ये सरकार किसानों के लिए संवेदनहीनता की तरफ आगे बढ़ रही है। फसल अतिविष्ट का मुद्दा नहीं है। बिजली सहित अन्य मुद्दों पर किसान परेशान हैं। सोयाबीन की MSP देने का वादा किया था। शेखावत ने कहा कि भावांतर योजना में मक्का की फसल के लिए MSP की बात की थीं। मक्का के लिए सेंटर तय नहीं किए गए हैं। किसान कहां जाएगा मक्का की फसल के लिए। जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब आप इधर थे, तब भावांतर योजना आई थी। कांग्रेस ने तो भावांतर योजना के नाम पर एक रुपये नहीं दिए। 

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने उठाया आलू से सोना निकालने का मुद्दा 

सदन में किसानों के हितों जुड़ी बहस के दौरान रामेश्वर शर्मा ने चुटकी लेते हुए आलू से सोना निकालने का मुद्दा उठा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समय-समय पर इस पर बात करती है कि आलू से सोना कैसे बने। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्याज से शैंपू कैसे बनता है ये रामेश्वर शर्मा जानते हैं। इस पर रामेश्वर शर्मा ने सख्त अंदाज में कहा कि मैं इसी सदन में प्याज का शैंपू लाकर उमंग सिंघार को दे सकता हूं। इसके लिए रामेश्वर शर्मा ने सदन से शैंपू देने की इजाजत मांगी।

No comments

Powered by Blogger.