विधानसभा: 13474 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित, आवास योजना के लिए 4,000 करोड़ का प्रावधान
भोपाल।
मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन दूसरे 13474 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित चर्चा के बाद पारित हो गया। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 4,000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही उपार्जन, भावांतर, लाड़ली बहना जैसी योजनाओं के लिए भी दूसरे अनुपूरक बजट में पर्याप्त प्रावधान शामिल किए गए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सदन को संबोधन करते हुए सरकार की प्राथमिकताओं और विकास योजनाओं गिनाई। उन्होंने बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि अनुपूरक बजट राज्य के विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने दृढ़ स्वर में कहा कि हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक मध्यप्रदेश को विकसित प्रदेश बनाकर खड़ा नहीं कर देते। उन्होंने कहा कि सोयाबीन के लिए भावांतर योजना में भी प्रदेश नई कहानी लिख रहा है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बजट जनता की आवश्यकताओं से दूर और कर्ज आधारित नीतियों पर टिका हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब किसान, युवा और महिलाएं परेशान हैं, तब सरकार जेट विमान और मुख्यमंत्री निवास पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने छतरपुर में महिला किसान से हुई अभद्रता और टीकमगढ़ में युवक के बिजली लाइन पर लटके रहने की घटना को प्रशासनिक लापरवाही का उदाहरण बताया। उन्होंने निवेश समिट, हेलीकॉप्टर-किराया और जल जीवन मिशन में हुए कथित भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि इसी भ्रष्टाचार के कारण केंद्र ने भी फंड रोक दिए हैं।
.jpg)
No comments