Header Ads

Header ADS

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएगी दिल्ली सरकार


नई दिल्ली 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक दिल्ली सरकार द्वारा सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान दिल्ली सरकार 75 नई सेवाओं और योजनाओं को जनता को समर्पित करेगी। इसमें विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास, और लंबे समय से लंबित कार्यों की शुरुआत शामिल होगी।दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में एक पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि यह सेवा पखवाड़ा केवल औपचारिक आयोजन नहीं होगा, बल्कि जनता के लिए वास्तविक लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित करेगा। यह आयोजन उनके उस समर्पण और तपस्या को नमन है, जिसके माध्यम से उन्होंने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण देश के विकास और प्रगति को समर्पित किया है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन से आरंभ होने वाले इस सेवा पखवाड़े में दिल्ली सरकार अनेक योजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेगी

No comments

Powered by Blogger.