Header Ads

Header ADS

खाद वितरण में मिली गड़बड़ी तो जिम्मेदार होंगे कलेक्टर्स

 


सीएम डॉ. मोहन यादव ने जिलों में उर्वरक वितरण व्यवस्था की समीक्षा की 

भोपाल। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि प्रदेश के किसानों को उर्वरक वितरण में किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। यदि किसी जिले में वितरण व्यवस्था गड़बड़ मिलती है तो उसके लिए संबंधित कलेक्टर सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि वे किसान संगठनों से लगातार संपर्क और संवाद बनाए रखें तथा उर्वरक वितरण की पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करें। सीएम ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों और अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान उन्होंने दो बड़े मुद्दों की समीक्षा की पहले खरीफ सीजन में उर्वरक वितरण की व्यवस्था और दूसरी, अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की स्थिति। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। डॉ. यादव ने कहा कि जिलों में उपलब्ध उर्वरक का स्टॉक समय-समय पर जनप्रतिनिधियों और किसान संगठनों को बताया जाए, ताकि किसानों को वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल सके। जिलों के डबल लॉक गोदाम, पैक्स और निजी विक्रय केंद्रों का आकस्मिक सत्यापन अनिवार्य रूप से हो। आवश्यकता पड़ने पर तुरंत अतिरिक्त बिक्री केंद्र भी खोले जाएं।

बैठक में बताया गया कि इस साल 1 जून से 2 सितंबर तक प्रदेश में 971.5 मिमी यानी 38.24 इंच वर्षा दर्ज हुई है, जो औसत से 21 प्रतिशत अधिक है। गुना, मंडला, श्योपुर, रायसेन और अशोकनगर समेत 21 जिलों में सामान्य से कहीं अधिक बारिश हुई। बांधों और जलाशयों की स्थिति की भी समीक्षा की गई।

No comments

Powered by Blogger.