गयाजी जिला के मोरहर नदी पर 27.50 करोड़ की लागत से बनेगा चैक डैम : सम्राट चौधरी
पटना।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि गया के टिकारी प्रखंड के पंचमहला ग्राम के उत्तर मोरहर नदी पर पक्का बांध (चैक डैम) निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस परियोजना पर कुल 27 करोड़ 50 लाख 41 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। चौधरी ने कहा – बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार सिचाई की बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम रही है। 2005 की तुलना में बिहार में सिचाई का विशाल नेटवर्क तैयार हुआ है।
हाल में ही गया जिले के बोधगया प्रखंड के बतसपुर पंचायत समेत आस-पास के तीन पंचायतों को बाढ़ से बचाने और सिचाई उपलब्ध कराने के लिए बतसपुर वीयर के उर्ध्वप्रवाह में 24 करोड़ रुपये की राशि से बांध के विस्तार की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे पहले दरभंगा जिले के बेनीपुर प्रखंड स्थित धेरूख ग्राम में 26 करोड़ की लागत से पुरानी कमला नदी पर गेटेड वीयर (Gated Weir) एवं उससे जुड़े अन्य निर्माण कार्यों की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। और अब मोरहर नदी पर चैक डैम निर्माण कार्य को मंजूरी प्रदान की गई है। यह परियोजना क्षेत्र में सिंचाई और जल संरक्षण के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
No comments