Header Ads

Header ADS

पंजाब में लगातार हो रही बारिश , सरकार ने स्कूलों में बढ़ाई छुट्टियां

 


चंडीगढ़। 

पंजाब में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, पंजाब के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। राज्य के सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल 3 सितंबर तक बंद रहेंगे। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने खुद घोषणा की है कि राज्य के सभी स्कूलों में 3 सितंबर तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।

शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान जी के निर्देशानुसार, पंजाब में बाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, राज्य के सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में 3 सितंबर, 2025 तक छुट्टियां घोषित की जा रही हैं। अभिभावकों और छात्रों से अनुरोध है कि वे सुरक्षा को प्राथमिकता दें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।

No comments

Powered by Blogger.